एसडीएम से फिरौती मांगने का मामला-: अहमदाबाद के नीलेश ने दोस्त के जरिये डलवाया था धमकी भरा पत्र

भीलवाड़ा बीएचएन। चित्तौडग़ढ़ जिले के कपासन उपखंड में तैनात आरएएस अधिकारी राजेश सुवालका को धमकी भरा लेटर अहमदाबाद में रहने वाले नीलेश ने डलवाया था। यह खुलासा, मामले में गिरफ्तार दो आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में किया है। इस बीच, दोनों आरोपितों को आज न्यायाधीश के सामने पेश कर तीन दिन रिमांड पर लिया है।
बता दें कि रमा विहार कॉलोनी निवासी रामकिशन सुवालका ने थाने में रिपोर्ट दी कि उनका बेटा राजेश सुवालका कपासन में उपखंड अधिकारी है। 15 अक्टूबर को स्कूटर सवार एक अज्ञात व्यक्ति ने परिवादी के रमा विहार स्थित घर में पीले रंग का लिफाफा मेन गेट के नीचे से पोर्च में डाला । लिफाफा खोलकर देखा तो उसमें परिवादी के बड़े बेटे राजेश सुवालका को फिरौती के नाम पर तीन करोड रुपये देने की बात लिखी हुई थी । रुपये नहीं देने पर गोली से मारने की धमकी इस पत्र में दी गई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच के बाद दो आरोपितों कल्कीपुरा निवासी अर्पित पुरी गोस्वामी 22 पुत्र योगेश कुमार गोस्वामी व सदर बाजार शाहपुरा निवासी पुनित पाराशर 35 पुत्र विनोद कुमार पाराशर को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। दोनों को शनिवार को न्यायाधीश के सामने पेश कर पूछताछ के लिए तीन दिन रिमांड पर लिया गया। इस बीच, दोनों आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में इस घटना को लेकर खुलासे किये हैं।
अहमदाबाद के नीलेश ने किया था फोन
सुभाषनगर पुलिस के मुताबिक, आरोपित पुनीत उर्फ गोल्डी का नीलेश जागेटिया परिचित है। उसने गोल्डी को फोन कर उसे किसी के जरिये लिफाफा राजेश सुवालका के घर डलवाने के लिए बोला था। साथ ही नीलेश ने इस काम के लिए 5 हजार रुपये देने की बात कही।
रजिस्ट्री के दस्तावेज बताकर डलवाया लिफाफा
नीलेश ने अपने परिचित गोल्डी से कहा कि लिफाफे में जमीन की रजिस्ट्री के दस्तावेज है। इस पर गोल्डी ने विश्वास कर अपने ही एक दोस्त अर्पित को इस काम के लिए भेजा। अर्पित ने यह लिफाफा एसडीएम के घर डाल दिया। आरोपित ने कबूल किया कि नीलेश ने इस काम के बदले 5 हजार रुपये भी खाते में डलवा दिये थे।
यह हो सकता है कारण
पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया इस मामले में यह सामने आया कि एसडीएम सुवालका पूर्व में रेलमगरा क्षेत्र में पदस्थापित रहे थे, तब नीलेश ने वहां प्रापर्टी खरीदी थी। तब की, किसी बात को लेकर विवाद के चलते यह धमकी भरा लिफाफा डलवाने की बात सामने आई है, लेकिन इस मामले की पूरी सच्चाई नीलेश की गिरफ्तारी के बाद ही सामने आ पायेगी।
पुलिस टीम गई अहमदाबाद
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नीलेश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम अहमदाबाद भेजी गई है। जो नीलेश की तलाश कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। पुलिस ने उसके जल्द पकड़े जाने की संभावना जताई है।
