चाकू बाजी-: किशोर पर हुआ हमला, गंभीर घायल,उदयपुर भेजा, हमलावर डिटेन,फैली दहशत

किशोर पर हुआ हमला, गंभीर घायल,उदयपुर भेजा, हमलावर डिटेन,फैली दहशत
X

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। शहर के प्रताप नगर थाना इलाके में शनिवार रात एक किशोर पर उसी के पुराने दोस्त ने चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल किशोर को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है वही चाकू बाजी की इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस लाइन के पीछे महाराज की होटल के पास रहने वाला हनुमान 17 पुत्र ओम पुरी शनिवार रात काढा बनाने के लिए नजदीकी स्थित एक परचूनी दुकान पर गुड़ लेने गया था। इस दौरान महाराज की होटल और गौतम डेयरी के बीच हनुमान को सचिन नामक युवक ने रोक लिया । आरोप है की सचिन ने हनुमान पर चाकू से तीन से चार वार किये। चाकू के यह वार हनुमान के सीने और हाथ में लगे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के बाद सचिन मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि सचिन के साथ एक और युवक भी था। उधर सरे आम चाकू बाजी की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायल हनुमान को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां से उसे देर रात उदयपुर रेपर के दिया । अभी तक हमले की वजह सामने आ पाई है पुलिस ने देर रात आरोपियों को डिटेन कर लिया, उनसे पूछताछ की जा रही हे

Next Story