एचबीएस गैंग का नाम लेकर हमला करने वाले पांच आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने कराई पैदल परेड, स्कॉर्पियो जब्त

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की शंभूगढ़ थाना पुलिस ने मारपीट, हथियारों से धमकाने व जानलेवा हमले के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों ने एचबीएस गैंग का नाम लेकर यह हमला किया था। इस पूरी करवाई का नेतृत्व शंभूगढ़ थानाधिकारी मोतीलाल ने किया, जो पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के आदेशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य तथा वृताधिकारी गुलाबपुरा जितेन्द्र सिंह के सुपरविजन में संचालित किया गया।
यह थी वारदात
17 अक्टूबर 2025 को परिवादी सांगणी निवासी ओमप्रकाश पुत्र धर्मा गुर्जर ने शंभूगढ़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बालाजी का खेड़ा, बरसनी रोड पर अपनी मोटरसाइकिल का पंचर निकलवा रहा था, तभी लगभग शाम 4:40 बजे करीब 10-12 लोग हथियारों से लैस होकर मौके पर पहुंचे।
आरोपियों ने "एचबीएस गैंग" का नाम लेकर बिना किसी कारण के परिवादी पर लाठी, सरिए और स्टिक से हमला कर दिया। इस हमले में परिवादी को गंभीर चोटें आईं और उसका एक पैर भी टूट गया। साथ ही, आरोपी गजेन्द्र गुर्जर ने पिस्टल निकालकर फायर करने की कोशिश की, जो चल नहीं पाई। हमले के बाद सभी आरोपी काली रंग की बिना नंबर प्लेट वाली वेन्यू कार और एक स्कॉर्पियो में सवार होकर फरार हो गए।
परिवादी ने आरोप लगाया कि हमलावर एचबीएस गैंग" का संचालन करते हैं और क्षेत्र के लोगों को डरा-धमका कर अवैध गतिविधियां संचालित करते हैं।
गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए गठित विशेष पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया। साथ ही, अपराध में प्रयुक्त काली स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल डाटा, अवैध संपत्तियों के कागजात व राजस्व रिकॉर्ड भी खंगाले गए हैं।
इन आरोपितों को किया गिरफ्तार
गजेन्द्र गुर्जर पुत्र धर्मीचंद निवासी सांगणी, ईश्वरलाल गुर्जर पुत्र शंभूलाल निवासी दौलाखेड़ा, चेतनसिंह चुण्डावत पुत्र तेजपाल सिंह, निवासी बराणा,पवन गिरी उर्फ शंभूगिरी गोस्वामी निवासी भैरूखेड़ा, राजु उर्फ राजेन्द्र गुर्जर पुत्र नारायण गुर्जर, निवासी भीमलत।
