सतरंगी अतिशबाजी की रोशनी से नहाया भीलवाड़ा का आसमान: घर-घर विराजे भगवान गणेश और मां लक्ष्मी, पूजा-अर्चना कर मांगी सुख समृद्धि की कामना🪔✨🎆

X




भीलवाड़ा हलचल ✨रोशनी के पर्व दीपावली का जश्न सोमवार को भीलवाड़ा जिले में पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही बाजारों और मोहल्लों में रौनक का माहौल है। घर-घर में सजावट, रंग-बिरंगी लाइटों और दीयों की झिलमिलाहट ने त्योहार की चमक को और बढ़ा दिया है। सड़कों पर पटाखों की गूंज सुनाई दे रही है और शहर मानो किसी लाइट शो में तब्दील हो गया हो।




इस बार दो दिन तक दीपावली का पर्व मनाए जाने से कई परिवारों में पूजा को लेकर थोड़ी असमंजस की स्थिति भी दिखी। सोमवार को बड़ी संख्या में लोगों ने माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना की, जबकि कई लोग मंगलवार को शुभ मुहूर्त में पूजा करेंगे।


रेलवे स्टेशन स्थित बालाजी मंदिर समेत शहर के प्रमुख मंदिर और इमारतें आकर्षक रोशनी से सजी हैं। पेच के बालाजी मंदिर के पुजारी आशुतोष शर्मा ने बताया कि इस बार दोपहर से अमावस्या तिथि लगने के कारण आज पूजन के कई श्रेष्ठ मुहूर्त रहे, जबकि कल दोपहर तक अमावस्या रहने से मंगलवार को भी पूजन संभव है। कई लोग सूर्योदय के आधार पर तिथि मानते हैं, इसलिए कई घरों में मंगलवार को महालक्ष्मी पूजा की जाएगी।




घर-घर में पूजा और नए कार्यों की शुरुआत

शाम को श्रद्धालुओं ने माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की आराधना कर धन-समृद्धि की कामना की। व्यापारियों ने अपने बहीखातों की पूजा कर नए साल के कार्यों की शुरुआत की। पूजा के बाद घरों की चौखटों पर दीप जलाकर चारों ओर उजाला फैलाया गया।

बाजारों में चहल-पहल और आकर्षक सजावट




त्योहार को लेकर बाजारों में जबरदस्त रौनक रही। परिवार अपने बच्चों के साथ लाइटिंग और सजावट का आनंद लेने पहुंचे। कई जगहों पर खास थीम पर सजावट की गई जिसे लोग अपने मोबाइल कैमरों में कैद करते नजर आए।



मिठाई, उपहार और सजावटी सामान की दुकानों पर दिनभर खरीदारी जारी रही। सोशल मीडिया पर भी दीपावली की झलकियां और सेल्फियां छाई रहीं।

मिठाइयों और उपहारों का आदान-प्रदान




दीपावली पर रसगुल्ले, लड्डू, काजू कतली जैसी पारंपरिक मिठाइयों की जबरदस्त बिक्री हुई। इसके साथ ही गिफ्ट आइटम और डेकोरेशन की ऑनलाइन डिलीवरी ने भी रिकॉर्ड तोड़े। परिवार और मित्रों के बीच उपहारों का आदान-प्रदान दिनभर चलता रहा।

सुरक्षा व्यवस्था सख्त

त्योहार के दौरान किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए। प्रमुख बाजारों, मंदिरों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा। दमकल विभाग की टीमें भी अलर्ट पर रहीं ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत दी जा सके।

रौशनी और खुशियों से जगमगाती इस दीपावली पर भीलवाड़ा में उत्साह और उमंग की बयार हर गली-कूचे में नजर आई। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी ने इस पर्व का उल्लास मनाया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। 🪔✨🎆

Next Story