भीलवाड़ा में रोशनी और पूजा का उल्लास, दूसरे दिन भी दीपोत्सव की छटा बिखरी, देर रात तक आतिशी धमाके

X


भीलवाड़ा (विजय गढ़वाल)। प्रकाश के पर्व दीपावली का उत्सव मंगलवार को दूसरे दिन भी पूरे जिले में श्रद्धा, आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया। शहर और ग्रामीण क्षेत्र रंग-बिरंगी रोशनी से नहाए रहे। लोगों ने मां लक्ष्मी के आगमन की प्रतीक्षा में घरों को दीयों, झालरों, फूलों और रंगोलियों से सजाया। शुभ मुहूर्त में परिवारों ने भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की, बड़ों का आशीर्वाद लिया और एक-दूसरे को मिष्ठान खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

शाम होते ही हर गली, मोहल्ला और बाजार में दीपों की जगमगाहट फैल गई। बालाजी मार्केट, नेताजी सुभाष मार्केट, महाराणा मार्केट समेत प्रमुख बाजार आकर्षक रोशनी से चमक उठे। झालरों और दीयों की कतारों ने पूरे वस्त्र नगरी को सतरंगी आभा से भर दिया। जैसे-जैसे रात गहराती गई, आसमान आतिशबाजी की चमक से रंगीन होता गया।

परिवारों ने शाम के पूजन के बाद लक्ष्मी-गणेश की आरती की। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच वृष की स्थिर लग्न और हस्त नक्षत्र में पूजा संपन्न हुई। पूजा स्थान को फूलों से सजाकर भगवान गणेश, मां लक्ष्मी और कुबेर की मूर्तियां विराजित की गईं। नारियल, मिठाई, कमल के फूल, धूप, कपूर और घी के दीपक अर्पित किए गए। पंचामृत, अक्षत, रोली, कुमकुम और गंगाजल से विधिवत पूजा की गई।

पूजन के बाद बच्चों से लेकर युवाओं तक सभी ने आतिशबाजी में हिस्सा लिया। पटाखों और फुलझड़ियों से पूरा आसमान झिलमिल हो उठा।



बच्चों ने बड़ों की देखरेख में सुरक्षित आतिशबाजी की। दीपावली की रात लोग देर रात तक बधाई देने, मिठाइयां बांटने और सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं भेजने में व्यस्त रहे।

शहर का हर घर, प्रतिष्ठान और मंदिर दीयों की रोशनी से जगमगाता रहा। दूसरे दिन भी दीपोत्सव की छटा ने पूरे भीलवाड़ा को उजाला और खुशियों से भर दिया।

Next Story