भीलवाड़ा में अन्नकूट पर्व पर मंदिरों में भक्ति उमड़ी, जगह-जगह प्रसाद वितरण
भीलवाड़ा विजय गढ़वाल।
जिलेभर में बुधवार को अन्नकूट पर्व बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। शहर के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह भोग और प्रसाद वितरण के कार्यक्रम आयोजित हुए।
रेलवे स्टेशन स्थित हठीले हनुमान मंदिर में सबसे पहले पंडित बालकिशन शर्मा ने भगवान को अन्नकूट का भोग लगाया, जिसके बाद प्रसाद वितरण शुरू हुआ। मंदिर परिसर में प्रसाद लेने वालों की लंबी कतारें लगी रहीं।
प्रधान डाकघर के पास स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में सुबह से ही प्रसाद तैयार करने की तैयारियां जोरों पर थीं। शाम को महंत बाबू गिरी महाराज ने महाआरती की और भगवान को भोग लगाया। इसके बाद प्रसाद वितरण शुरू हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ चौराहे तक पहुंच गई।
पेच के बालाजी मंदिर में पंडित आशुतोष शर्मा ने आरती के बाद बालाजी महाराज को अन्नकूट का भोग लगाया। इस अवसर पर ट्रस्टी अनिल मानसिंहका सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इसी तरह शहर के दूधाधारी मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, पांसल रोड शिव मंदिर, वाटर वर्क्स एमएमस्थित शिव मंदिर, गांधीनगर गणेश मंदिर और शनि देव मंदिर में भी अन्नकूट के प्रसाद की तैयारी की गई। आरती के बाद भगवान को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
शहरभर में दिनभर भक्ति और उल्लास का माहौल रहा। मंदिरों में घंटा-घड़ियाल की ध्वनि और ‘जय श्री कृष्ण’, ‘जय हनुमान’ के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
