भीलवाड़ा देहात जिला अध्यक्ष की सीट पर खींचतान,मारामारी के बीच अंदरूनी समझौते की भी चर्चा

भीलवाड़ा देहात जिला अध्यक्ष की सीट पर खींचतान,मारामारी के बीच अंदरूनी समझौते की भी चर्चा
X

भीलवाड़ा हलचल । कांग्रेस संगठन में इस बार जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर हलचल बढ़ गई है। सूत्रों की मानें तो भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष और देहात अध्यक्ष के पद को लेकर दो बड़े नेताओं में खींचतान की चर्चा है। वहीं, अंदरूनी समझौते की संभावना भी बनी हुई है?

एक-एक सीट बांटने और ग्रामीण क्षेत्र में प्रभाव जमाने की बातें जोर पकड़ रही हैं। जिला अध्यक्ष की सीट पर बड़ा संघर्ष नहीं दिखाई दे रहा, क्योंकि दोनों नेता ग्रामीण क्षेत्रों में अपने समर्थकों के साथ मजबूती बनाना चाहते हैं।

सूत्रों ने बताया कि जो भी नेता आगामी चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं, उन्हें जिला अध्यक्ष नहीं बनाया जाएगा। ऐसे में बड़े नेता खुद पद से बच सकते हैं और उनके समर्थकों को नामांकन मिल सकता है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार बदलते समीकरणों में राजेश चौधरी और ओम नारानीवाल को जिला अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना है। वही हेमेन्‍द्र शर्मा और मंजू पोखरना का नाम भी चर्चा में है।

कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत राहुल गांधी के नए फार्मूले के अनुसार नियुक्तियां पूरी तरह रिपोर्ट-आधारित और निष्पक्ष होंगी। बड़े नेताओं की सिफारिशें सीधे काम नहीं आएंगी और पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट को मुख्य आधार माना जाएगा। खबर यह भी है कि राहुल गांधी तक जो सूची पहुंचेगी उसे भी एक एजेंसी द्वारा परखा जा सकता है।

अगर पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट में प्रभावशाली नेताओं के नाम काम नहीं आए, तो जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को भी जिला अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना है। ऐसे में भीलवाड़ा में किसी ओबीसी दावेदार को भी मौका मिल सकता है।



Next Story