भीलवाड़ा में महिला पर हमला: घर में घुसकर गला रेता,हालत गंभीर , आरोपी अजमेर का युवक

भीलवाड़ा में महिला पर हमला: घर में घुसकर गला रेता,हालत गंभीर , आरोपी अजमेर का युवक
X



भीलवाड़ा (हलचल)। रविवार तड़के कुंवाड़ा खान के पास स्थित शिव नगर में सनसनीखेज वारदात हुई। यहां एक युवक ने घर में घुसकर महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी की पहचान अजमेर निवासी नवीन (29) के रूप में हुई है।

चौकी सूत्रों के अनुसार, तड़के करीब 3 बजे आरोपी नवीन ने शैतान सिंह के घर में जबरन प्रवेश किया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद उसने शैतान सिंह की पत्नी आशा कंवर से झगड़ा शुरू कर दिया। कुछ देर में विवाद इतना बढ़ गया कि नवीन ने धारदार हथियार से महिला का गला रेत दिया।

घायल महिला को गंभीर हालत में महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटना के समय महिला की पुत्री भी घर में मौजूद थी।

सूचना मिलते ही सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक संदिग्ध युवक को डिटेन किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Next Story