भीलवाड़ा में बदला मौसम का मिजाज: सुबह से हो रही बारिश से सड़कों पर पानी पानी,बढ़ी ठंड किसान बोले कुछ राहत कुछ नुकसान

सुबह से हो रही  बारिश से  सड़कों पर पानी पानी,बढ़ी ठंड किसान बोले कुछ राहत कुछ नुकसान
X

भीलवाड़ा (हलचल )सोमवार की सुबह जब लोगों की आंखें खुलीं तो बाहर का नजारा बदला हुआ दिखाई दिया शहर के आसमान पर बादलों का डेरा था और चारों ओर बूंदाबांदी का सिलसिला जारी था मौसम में ठंडक घुल चुकी थी और लोगों ने गर्म कपड़ों की ओर रुख कर लिया . रात के अंतिम पहर से शुरू हुई बारिश सुबह 9 बजे बाद भी जारी रही जिससे गलियों और सड़कों पर पानी ही पानी नजर आने लगा और तापमान में गिरावट महसूस की गई।



मौसम विभाग ने प्रदेश में दो दिन का अलर्ट जारी किया है उसी का असर भीलवाड़ा में देखा जा रहा है। रविवार को दिन भर हल्के बादल छाए रहे,रात को ठंडी हवाएं चली अल तड़के बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ,बारिश ने शहर की सड़कों को भिगो दिया।सुबह सवेरे काम काज पर जाने वाले लोगो ओर स्कूली स्टूडेंट्स को बारिश से थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।बारिश के बाद तापमान में गिरावट हुई है ओर ठंड का असर बढ़ा है।

बे मौसम हुई इस बारिश ने किसानों के चेहरे पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है कई किसानों का कहना है कि यह वर्षा उनकी रबी फसलों के लिए वरदान साबित होगी क्योंकि खेतों में नमी बनी रहेगी और नई बुवाई में आसानी होगी वहीं कुछ किसानों ने चिंता जताई है कि जिनकी खरीफ की फसल अभी खेतों में खड़ी है या कटाई के लिए रखी गई है उन्हें नुकसान हो सकता है



शहर में सुबह से चाय की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई और लोग मौसम की बातें करते नजर आए वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों को सर्दी जुकाम और खांसी जैसी मौसमी बीमारियों से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है





मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है विभाग का कहना है कि तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी जिससे सर्दी का असर और बढ़ेगा

Next Story