घर से बाहर थी पत्नी, फंदे से लटककर पति ने दी जान, एक बेटी का था पिता

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बिजौलियां थाने के भीलपुरिया इलाके में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि घटना के वक्त पत्नी घर से बाहर थी। वह जब घर लौटी तो घटना का पता चल पाया। पति को झुलता देखकर उसकी चीत्कार फूट पड़ी। आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इस घटना से बस्ती में सनसनी फैल गई।
बिजौलियां थाने के दीवान हरी सिंह ने बीएचएन को बताया कि भीलपुरिया निवासी 45 वर्षीय शंकर पुत्र गोकुल भील घर में अकेला था। पत्नी घर से बाहर थी। बाद में जब पत्नी घर लौटी तो कमरे में उसका पति शंकर पट्टियों के स्पॉट के लिए लगी लकड़ी पर लुगड़ी के फंदे से झुलता मिला। यह देखकर पत्नी की चीत्कार फूट पड़ी। आस-पास के लोग जुट गये। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शंकर का शव फंदे से उतरवाया। पुलिस ने कस्बा अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। दीवान सिंह ने बताया कि शंकर, एक बेटी का पिता था। उसने किन कारणों के चलते खुदकुशी की, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
