एनएच 148डी पर भीषण सडक़ हादसा-: हाइवे से खेत में उतरी कार, दो महिलाओं की मौत, दो घायल

भीलवाड़ा बीएचएन। गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के एनएच 148 डी पर लक्ष्मीपुरा स्कूल के पास एक स्विफ्ट डिज़ायर कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खेत में जा गिरी। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गई।
गुलाबपुरा थाना पुलिस के अनुसार, पुलिस को टेलिफोन पर सूचना मिली कि लक्ष्मीपुरा के पास सडक़ दुर्घटना हुई है और घायलों को सीएचसी गुलाबपुरा लाया जा रहा है। सूचना पर दीवान सुनील कुमार अस्पताल पहुंचे। जहां चार लोग घायल अवस्था में मिले । इनमें श्रीमती चंदा देवी (75) पत्नी नेमीचंद जैन, निवासी करेरा, जिला शिवपुरी (मध्य प्रदेश),श्रीमती मंजू देवी (55) पत्नी अनिल जैन, निवासी ग्वालियर (मध्य प्रदेश) और बंजरंगनगर, कोटा निवासी शिवकुमार गोयल (61) पुत्र प्रेमचंद गोयल व श्रीमती सीमा गोयल (52) पत्नी शिवकुमार गोयल शामिल हैं।
गुलाबपुरा अस्पताल के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद चंदा देवी और मंजू देवी की गंभीर स्थिति में देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर किया। पुलिस ने दोनों महिलाओं को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। बताया गया है कि कार सवार लोग कोटा से जौधपुर जा रहे थे। इस दौरान लक्ष्मीपुरा स्कूल के पास यह हादसा हुआ।
उधर, घटना स्थल पर पुलिस को स्विफ्ट डिज़ायर कार क्षतिग्रस्त हालत में सडक़ से नीचे खेत में मिली। कार को क्रेन की मदद से हटाकर सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया। थाना प्रभारी हनुमान सिंह का कहना है कि हादसे को लेकर अभी कोई रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है।
