प्रतापनगर थाने के दो सहायक उप निरीक्षकों सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित, मचा हड़कंप

प्रतापनगर थाने के दो सहायक उप निरीक्षकों सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित, मचा हड़कंप
X

भीलवाड़ा। जिला पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर प्रतापनगर में पदस्थापित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इस करवाई से थाना स्टाफ के साथ ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

निलंबित पुलिसकर्मियों में सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र खोजी, सहायक उप निरीक्षक राधाकृष्ण, कांस्टेबल कुलदीप (2085) और आशीष (385) शामिल हैं। इन सभी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।

निलंबन अवधि के दौरान चारों पुलिसकर्मियों का मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाइन निर्धारित किया गया है। इस अवधि में उन्हें वेतन का आधा भाग एवं नियमानुसार महंगाई भत्ता आदि निर्वाह भत्ते के रूप में देय होगा।

उधर, सूत्रों का कहना है कि पिछले दिनों नाकाबंदी के दौरान प्रताप नगर चौकी के बाहर स्कार्पियो सवार लोगों ने नाकाबंदी तड़ते हुए हेड कांस्टेबल प्रमोद पर गाड़ी चढ़ाकर जानलेवा हमला किया था । इस घटना में हेड कांस्टेबल का पैर फ्रैक्चर हो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, जबकि कुछ और लोग अभी फरार थे। इनकी गिरफ्तारी के लिए बनाई गई टीम में उक्त पुलिसकर्मी शामिल थे। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर इन पुलिसकर्मियों पर निलंबन की यह गाज गिरी । साथ चर्चा यह भी है कि इसी ममले में लाया गया एक आरोपित पुलिस को गच्चा देकर निकल गया था।हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।

Next Story