यूआईटी में हड़कंप :: दलाल के पास मिली सरकारी फाइल, बाबू निलंबित

X
By - भारत हलचल |29 Oct 2025 4:46 PM IST
भीलवाड़ा (हलचल)। नगर विकास न्यास (यूआईटी) में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब सचिव ललित गोयल ने एक दलाल के पास से सरकारी फाइल बरामद कर ली।
सूत्रों के अनुसार, सचिव गोयल ने फाइल को एक निजी व्यक्ति के पास देखा तो तत्काल पूछताछ की। जांच में सामने आया कि फाइल कार्यालय में रखी होनी चाहिए थी, लेकिन वह दलाल के पास कैसे पहुंची — यह बड़ा सवाल बन गया।
गोयल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित बाबू नरेश कोईवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
सचिव की इस सख्त कार्रवाई से यूआईटी कार्यालय और दलालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
Next Story
