जहरीले जंतु के काटने से किसान की मौत

जहरीले जंतु के काटने से किसान की मौत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के रतनपुरा गांव के एक किसान की खेत पर जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई।

शक्करगढ़ थाने के एएसआई सियाराम मीणा ने बताया कि रतनपुरा निवासी नंदकिशोर 40 पुत्र सीताराम दरोगा खेत पर कृषि कार्य करने गये। जहां उन्हें जहरीले जंतु ने काट लिया। परिजन उन्हें देवस्थल ले गये। नंदकिशोर ने वहां दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लिया, जिसका काछोला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।

Next Story