जेल से रिहाई के साथ पुलिस ने दबोचा सर्राफा कारोबारी को, चोरी का कलश खरीदने का है आरोप

भीलवाड़ा बीएचएन। आसींद थाना पुलिस ने एक सर्राफा कारोबारी को जेल से रिहाई के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस पर मंदिर से चोरी किया गया चांदी का कलश खरीदने का आरोप है।
आसींद पुलिस ने बताया कि जुलाई माह में जाली गांव स्थित जाली माता मंदिर से चोर सोने की परत चढ़ा चांदी का कलश चुरा ले गये थे। पुलिस ने इस मामले में चोरी के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इन आरोपितों ने पूछताछ में कबूल किया कि चोरी किया कलश उन्होंने वारदात के बाद चित्तौडग़ढ़ जिले के साडास निवासी राजेश पुत्र ताराचंद सोनी को बैचना कबूल किया। इस मामले में राजेश वांछित होकर चोरी का माल खरीदने के ही एक अन्य मामले में न्यायिक अभिरक्षा में होकर गुलाबपुरा जेल में बंद था। इस मामले में जमानत होने के साथ ही पुलिस ने आरोपित राजेश सोनी को जेल से बाहर आते ही गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, जिससे बरामदगी के लिए पूछताछ की जा रही है।
