भीलवाड़ा में सर्द रात का दर्दनाक मामला:: जन्म के कुछ घंटे बाद नींबू के बगीचे में छोड़ा नवजात, कुमाता पर मामला दर्ज

X

भीलवाड़ा( कैलाश शर्मा) .जिले के भोजपुरा-दौलतपुरा गांव क्षेत्र में अमानवीयता की हद पार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक निर्दयी कुमाता ने चंद घंटे पहले जन्मे नवजात को सर्द रात में नींबू के बगीचे में मरने के लिए छोड़ दिया। ठंड से कांप रहे इस मासूम की रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने उसे बचाया।

ग्रामीणों ने दिखाई इंसानियत, जैकेट में लपेटकर दी गर्माहट

गुलाबपुरा थाने के सहायक उप निरीक्षक महावीर सिंह के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे एक ग्रामीण जब भोजपुरा-दौलतपुरा मार्ग से गुजर रहा था, तब उसने बगीचे से बच्चे के रोने की आवाज सुनी। ग्रामीण मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि पानी के धोरे के पास पाळी पर नवजात पड़ा हुआ है। उसने तुरंत अपने जैकेट में बच्चे को लपेटा और १०८ एंबुलेंस को सूचना दी।

अस्पताल में कराया गया उपचार, हालत स्थिर

एंबुलेंस मौके पर पहुंची और नवजात को गुलाबपुरा अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पर एएसआई महावीर प्रसाद भी अस्पताल पहुंचे और मेडिकल रिपोर्ट तैयार कराई। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को जिला अस्पताल रेफर किया। डॉक्टरों के अनुसार ठंड के कारण बच्चा काफी कमजोर हो गया था, हालांकि अब उसकी हालत स्थिर है।

कुमाता की तलाश में जुटी पुलिस

गुलाबपुरा पुलिस ने ग्रामीण की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात कुमाता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम आसपास के इलाकों में तलाश कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी महिला की पहचान जल्द कर ली जाएगी।

ग्रामीणों में आक्रोश, घटना की निंदा

इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश है। लोगों ने कहा कि जिसने भी यह कृत्य किया है, उसने इंसानियत को शर्मसार किया है। ग्रामीणों की तत्परता और संवेदनशीलता से एक मासूम की जान बच सकी, वरना ठंड में उसकी जान जा सकती थी।

Next Story