राजस्थान हाईकोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, आनन-फानन में परिसर को कराया खाली

राजस्थान हाईकोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, आनन-फानन में परिसर को कराया खाली
X

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है. यह धमकी एक ईमेल के जरिए दी गई. सूचना मिलते ही जयपुर में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हो गईं और तत्काल प्रभाव से कोर्ट परिसर को खाली कराकर बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

इस हाई-प्रोफाइल धमकी के बाद राजधानी में अफरा-तफरी का माहौल है. सुरक्षा को देखते हुए, कोर्ट परिसर की ओर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है. मौके पर बम निरोधक दस्ता , आतंकवाद निरोधक दस्ता , सिविल डिफेंस, दमकल सहित सभी सुरक्षा और इमरजेंसी एजेंसियां पहुंच चुकी हैं.

धमकी के बाद जयपुर कोर्ट परिसर को तुरंत खाली करा दिया गया और जजों और वकीलों को सुरक्षित बाहर निकालकर बम निरोधी दस्ते के जरिए पूरे एरिया की जांच का काम शुरू कर दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, बम की सूचना मेल के जरिए मिली, जो हाईकोर्ट के रजिस्टर प्रशासन के मेल पर आई थी. फfलहाल, पुलिस साइबर सेल की मदद से इस धमकी भरे मेल को भेजने वाले के आईपी एड्रेस तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं यह पहले की तरह कोई फर्जी धमकी भरा ईमेल तो नहीं है.

Next Story