महिला पत्रकार पर हमला: पीछा, तोड़फोड़ और जानलेवा धमकी

महिला पत्रकार पर हमला: पीछा, तोड़फोड़ और जानलेवा धमकी
X

नोएडा। नोएडा सेक्टर-129 स्थित एक मीडिया ऑफिस से काम खत्म कर दिल्ली लौट रही महिला पत्रकार पर शुक्रवार देर रात दो युवकों ने हमला कर दिया। स्कूटी सवार दोनों हमलावरों ने महिला की कार का पीछा किया, गलत इशारे किए और रिकॉर्डिंग करने पर कार पर डंडे से हमला कर दिया। घटना नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और डीएनडी फ्लाईवे के बीच हुई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।

पीछा और धमकी से दहली महिला पत्रकार

दिल्ली के वसंतकुंज निवासी 35 वर्षीय पत्रकार नोएडा सेक्टर-129 स्थित न्यूज चैनल में प्रोड्यूसर हैं। रात करीब 12 बजे ऑफिस से निकलने के बाद उन्होंने देखा कि दो स्कूटी सवार युवक लगातार उनका पीछा कर रहे हैं। जब उन्होंने वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू की, तो आरोपी भड़क गए और गाड़ी रोकने की कोशिश की।

कार पर हमला, शीशा तोड़ा

रास्ते में ट्रैफिक जाम के दौरान एक युवक उतरा और कार की विंडस्क्रीन पर जोर से धक्का मारा। बाद में डीएनडी फ्लाईवे के पास पहुंचने पर आरोपी शुभम ने लकड़ी के डंडे से कार का पिछला शीशा और बाईं खिड़की तोड़ दी। डर के बावजूद पत्रकार ने कार की स्पीड बढ़ाई और लाजपत नगर तक बिना रुके गाड़ी चलाई।

कैब ड्राइवरों ने की मदद, आरोपी हुए फरार

लाजपत नगर पहुंचकर महिला ने वहां मौजूद टैक्सी ड्राइवरों से मदद मांगी। ड्राइवरों को देखकर दोनों आरोपी मौके से भाग गए। इसके बाद पत्रकार ने रात 1:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बयान दर्ज कर जांच शुरू की।

सीसीटीवी फुटेज से पहचान, गिरफ्तार हुए आरोपी

पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और दोनों युवकों की पहचान छतरपुर निवासी शुभम और दीपक के रूप में की। दोनों को कुछ ही घंटों में हिरासत में ले लिया गया। जांच में सामने आया कि दोनों पहले भी आपराधिक मामलों में लिप्त रहे हैं और इनके खिलाफ डाबरी थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि वे अन्य वारदातों में भी शामिल थे या नहीं।

Next Story