बिजोलिया में हादसा-: तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचला, राशन के गेहूं लेकर जा रहा था घर

तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचला, राशन के गेहूं लेकर जा रहा था घर
X

भीलवाड़ा बीएचएन। बिजोलिया थाना इलाके में सलावटिया पुलिया के नीचे ग्रिड के सामने शनिवार को तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मारते हुये बाइक सवार को कुचल दिया। इस भीषण दुर्घटना में बाइक सवार ट्रेलर के नीचे फंस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह व्यक्ति राशन के गेहूं लेकर घर जा रहा था। जोरदार टक्कर मार दी।

पुलिस ने हाइड्रॉ से निकलवाया शव

घटना की सूचना मिलते ही बिजोलिया पुलिस मौके पर पहुंची। हाइड्रो मंगवाकर उसकी सहायता से शव को ट्रेलर के नीचे से निकाला गया। मृतक राशन शॉप से गेहूं लेकर अपने घर जा रहा था। विद्युत ग्रिड के पास मोड़ पर ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी।

पचानपुरा का है मृतक

एएसआई नरेश कुमार सुखवाल ने बीएचएन को बताया कि मृतक की पहचान पंचानपुरा निवासी 50 वर्षीय कालू लाल पुत्र रूपा रेगर के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रेलर को जप्त कर लिया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कारीगरी था मृतक

एएसआई के अनुसार, कालू लाल कारीगरी का काम करता था। हादसे के समय वह आरोली स्थित राशन शॉप से गेहूं लेकर घर लौट रहा था। परिवार में एक पुत्र और एक पुत्री हैं। शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Next Story