साइबर अपराधियों से रहें सावधान: : शादी के कार्ड के नाम पर भेज रहे हैं हैकिंग फाइलें

: शादी के कार्ड के नाम पर भेज रहे हैं हैकिंग फाइलें
X

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़।शादियों का सीजन शुरू होते ही साइबर अपराधी एक नए तरीके से लोगों को निशाना बना रहे हैं। व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शादी के कार्ड के नाम पर “.APK” फाइलें भेजी जा रही हैं, जिनमें खतरनाक वायरस या स्पायवेयर छिपा होता है। बता दें कि भीलवाड़ा में इस तरह जाल में फांसने के लिए साइबर ठग इस तरह की कोशिश कर चुके हैं।

जैसे ही कोई व्यक्ति इस APK फाइल को डाउनलोड और इंस्टॉल करता है, उसका मोबाइल फोन हैक हो सकता है। हैकर्स इसके जरिए मोबाइल में सेव बैंकिंग ऐप्स, पासवर्ड, फोटो, कॉन्टैक्ट्स और अन्य निजी जानकारी तक पहुंच बना सकते हैं।

क्या करें और क्या न करें:

0 किसी भी अज्ञात नंबर या लिंक से आई APK फाइल को डाउनलोड न करें।

0शादी का कार्ड देखने के नाम पर भेजे गए किसी भी लिंक या ऐप को खोलने से पहले व्यक्ति की पुष्टि करें।

0 केवल Google Play Store या Apple App Store से ही ऐप डाउनलोड करें।

00यदि गलती से कोई फाइल डाउनलोड हो गई है, तो तुरंत मोबाइल को स्कैन करें और बैंक खातों के पासवर्ड बदलें।

अगर हो गई ठगी तो क्या करें:

यदि किसी के साथ इस तरह की साइबर ठगी या हैकिंग की घटना हो, तो तुरंत

राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 या पुलिस कंट्रोल रूम (112) पर शिकायत करें।

इसके अलावा, cybercrime.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन रिपोर्ट भी दर्ज कराई जा सकती है।


Next Story