रिश्तों का खून-: काका-भतीजे झगड़े, बचाव में आये दादा की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, हमलावर फरार

काका-भतीजे झगड़े, बचाव में आये दादा की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, हमलावर फरार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। करेड़ा थाना क्षेत्र के नागा का बाडिय़ा गांव में रिश्तों के खून का एक मामला सामने आया है। यहां बीती रात काका-भतीजे में मामूली बोलचाल के बाद मारपीट होने पर बचाव में आये दादा की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी गई। कत्ल के बाद आरोपित फरार हो गये। हत्या का आरोप मृतक के पौते, उसकी पत्नी व मां पर लगा है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है। उधर, कत्ल से गांव में दहशत का माहौल है।

करेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि नागा का बाडिय़ा निवासी प्रेम बागरिया ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि 2 नवंबर की रात करीब नौ बजे वह घर पर खाना खा रहा था। इसी दौरान श्रवण बगरिया , इसकी मां हीरी बागरिया और पत्नी शारदा बागरिया हथियारों से लैस होकर घर में घुस आए। तीनों के पास कुल्हाड़ी, लाठियां और मिर्ची पाउडर था।

काका से की मारपीट, बचाव में आया था दादा

आरोपित श्रवण ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपने काका प्रेम बगरिया के साथ मारपीट की। प्रेम को पीटते हुए देखकर मोहनलाल 60 पुत्र धूलाराम बागरिया बीच-बचाव में आये। श्रवण, उसकी पत्नी व मां ने मोहनलाल पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। आरोप है कि तीनों हमलावर मोहनलाल को घसीटकर अपने घर ले गए। आरोपियों ने मोहनलाल की आंखों में मिर्ची पाउडर डाला और फिर कुल्हाड़ी से सिर पर दो से तीन वार किए। गंभीर चोट लगने से मोहनलाल की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों हमलावर फरार हो गये।

रातभर नहीं दी पुलिस को सूचना

करेड़ा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा का कहना है कि कत्ल की इस वारदात की सूचना रात भर पीडि़त पक्ष ने पुलिस को नहीं दी। सुबह अन्य लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मोहनलाल का शव कब्जे में लिया। शव को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

तीन आरोपियों पर केस दर्ज

करेड़ा पुलिस ने प्रेम बगरिया की रिपोर्ट पर श्रवण बागरिया, हीरी बागरिया और शारदा बागरिया के खिलाफ हत्या और मारपीट के मामले में केस दर्ज किया है। तीनों आरोपी वारदात के बाद से फरार हैं। पुलिस की टीमें सरगर्मी से इन आरोपितों की तलाश में जुटी है।

Next Story