देर रात टोल के पास ट्रेलर-कार में टक्कर, एक की मौत

X
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के मांडल थाना इलाके में जीवलिया टोल के पास ट्रेलर ने सामने से आती कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई।
मांडल थाने के दीवान पांचूलाल ने बताया कि बड्डू गांव निवासी अजीत सिंह 54 पुत्र प्रतापसिंह चुंडावत बीती रात भीलवाड़ा से अपने गांव कार से जा रहे थे। जीवलिया टोल से पहले सामने से आये ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। इस जबरदस्त भिड़ंत में कार सवार चुंडावत गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हेा गई। मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।
Next Story
