बेटे- बेटी की शादी के कार्ड बांटने जा रही मां की सड़क हादसे में मौत, देवर बाल-बाल बचा, खुशियां मातम में बदलीं

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के मांडल थाना क्षेत्र के धूंवाला इलाके में गुरुवार को हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका देवर बाल-बाल बच गया। महिला अपने बेटे और बेटी की शादी के कार्ड बांटने मांडल जा रही थी। हादसे की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई और शादी का माहौल मातम में बदल गया।
मांडल थाने के हनुमानप्रसाद ने बताया कि गणेशपुरा निवासी माया (44) पत्नी कन्हैयालाल वैष्णव के बेटे और बेटी शादी होने वाली थी। गुरुवार को माया अपने देवर रामप्रसाद पुत्र जगदीश के साथ बाइक पर मांडल की ओर शादी के कार्ड बांटने जा रही थी।
धूंवाला इलाके में जोगणियां पेट्रोल पंप के पास एक चौपहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से माया बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गई और उसे सिर में गंभीर चोटें आईं। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। उधर, गांव गणेशपुरा में माया की मौत की खबर पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। जहां घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, वहां मातम छा गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। बता दें की मृतक माया के घर में उसके बेटे और बेटी की शादी की तैयारियां चल रही है, 8 नवम्बर को बेटे और 12 नवम्बर को बेटे और बेटी की शादी होनी है।
