नौ माह के बच्चे को लगाया डाम, हालत बिगड़ी

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। सदर थाना इलाके में नौ माह के एक बच्चे की डाम लगाने के बाद हालत बिगड़ गई। बच्चे को मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।
अस्पताल चौकी सूत्रों के अनुसार सदर थाने के इरास गांव निवासी देवा बागरिया के 9 महीने के बेटे गोविंद को बीमारी के चलते गांव में ही डाम लगाया गया। अज्ञानता वश लगाए गए डाम से बालक की हालात और ज्यादा बिगड़ गई। गोविंद को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Next Story
