जेल प्रहरी से मारपीट का मामला:: जहाजपुर सब जेल का उप कारापाल सस्पेंड, कोटा भेजा

जहाजपुर सब जेल का उप कारापाल सस्पेंड, कोटा भेजा
X

भीलवाड़ा BHN.जहाजपुर सब जेल में जेल प्रहरी के साथ मारपीट और गाली-गलौच के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले को डीआईजी जेल (उदयपुर) ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी उप कारापाल ओमप्रकाश जाट को निलंबित कर दिया है और उसका मुख्यालय कोटा निर्धारित किया गया है। मामले की जांच जेल अधीक्षक शैलेंद्र फौजदार को सौंपी गई है।

प्रहरी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार, जहाजपुर सब जेल के प्रहरी मोहनलाल जाट निवासी दूनी (टोंक) ने मंगलवार को जहाजपुर थाने में रिपोर्ट दी थी कि चार नवंबर की शाम छह बजे ड्यूटी समाप्त करने के बाद वह हाथ-मुंह धो रहा था। तभी उप कारापाल ओमप्रकाश जाट नशे की हालत में वहां पहुंचा और गाली-गलौच करने लगा। विरोध करने पर उसने डंबल से हमला किया, जिससे प्रहरी गिर पड़ा। इसके बाद उप कारापाल ने उसका गला दबाने की कोशिश की। शोर सुनकर अन्य जेलकर्मी मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया।

पुलिस कार्रवाई और विभागीय जांच

घटना की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर उप कारापाल ओमप्रकाश जाट को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। बाद में उसे पाबंद कर छोड़ा गया। वहीं, जेल विभाग ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए ओमप्रकाश जाट को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर मुख्यालय कोटा कर दिया। जांच का जिम्मा जेल अधीक्षक शैलेंद्र फौजदार को सौंपा गया है।

शंकरलाल को सौंपा गया दायित्व

उप कारापाल ओमप्रकाश जाट के निलंबन के बाद यह पद रिक्त हो गया है। ऐसे में जेल के मुख्य प्रहरी शंकरलाल को उप कारापाल का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है ताकि जेल का संचालन सुचारू रूप से चलता रहे।

जांच शुरू, बयान लिए गए

मामले की जांच के लिए जेल अधीक्षक शैलेंद्र फौजदार स्वयं जहाजपुर पहुंचे। उन्होंने पीडि़त प्रहरी मोहनलाल जाट से घटना की पूरी जानकारी ली और बयान दर्ज किए। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट डीआईजी जेल, उदयपुर को सौंपी जाएगी।

Next Story