भीलवाड़ा में गंगापुर तिराहा से सर्किट हाउस तक सड़क निर्माण, वाहनों का प्रवेश निषेध, वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था

भीलवाड़ा BHN 7 नवंबर 2025 की मध्यरात्रि से रेल्वे फाटक से सर्किट हाउस तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू होगा। निर्माण क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
बड़े और छोटे वाहनों के वैकल्पिक मार्ग:
बड़े वाहन (बस, ट्रक, लोडिंग वाहन) – रामधाम अंडर ब्रिज, कुम्भा सर्कल, एस.के. प्लाजा, निम्बार्क आश्रम, सर्किट हाउस होते हुए अजमेर तिराहा।
छोटे वाहन – गंगापुर तिराहा, विशाल मेगा मार्ट, सर्किट हाउस होते हुए अजमेर तिराहा।
अजमेर तिराहा से चितौड़गढ़ – सभी वाहन सर्किट हाउस, निम्बार्क आश्रम, एस.के. प्लाजा, कुम्भा सर्कल होकर जाएंगे।
गंगापुर से शहर की ओर – पांसल चौराहा से निम्बार्क आश्रम, सर्किट हाउस, अजमेर तिराहा ओवर ब्रिज, कुम्भा सर्कल और रामधाम होते हुए शहर में प्रवेश।
रेलवे लाइन के दोनों तरफ आने-जाने वाले वाहन:
मारूती नगर, चपरासी कॉलोनी, बापूनगर, आजादनगर और चंद्रशेखर आजाद नगर निवासी निर्धारित अंडर ब्रिज मार्गों से ही प्रवेश व निकासी कर सकते हैं।
शहरवासियों से अपील:
पुलिस ने सभी से अनुरोध किया है कि वैकल्पिक मार्गों का पालन करें और सड़क निर्माण कार्य के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
