भीलवाड़ा में शराबियों पर पुलिस की सख्ती से मचा हड़कंप, मुख्यमंत्री के निर्देश पर अभियान शुरू,39 पकड़े

X

भीलवाड़ा में पकड़े गए शराबी फोटो पुनीत


भीलवाड़ा हलचल:।जयपुर में शराबी ट्रक चालक की लापरवाही से 13 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर भीलवाड़ा पुलिस एक्शन मोड में आ गई। गुरुवार को शहर में शराबियों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने 39 शराबियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव के आदेश पर सभी आला अधिकारी और थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में उतरे। कार्रवाई के दौरान शराब ठेकों और आसपास बैठकर शराब पीने वालों की तलाशी ली गई। पकड़े गए सभी39 शराबियों को प्रतापनगर थाने लाया गया।

इस अभियान के बाद शराब ठेके संचालकों और उनके साथियों में हड़कंप मच गया है।

उल्लेखनीय है कि जयपुर हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद भीलवाड़ा शहर में रात 8 बजे के बाद भी शराब की बिक्री और सेवन खुलेआम जारी था। कई दुकानों के पास अस्थायी बार और रोडसाइड होटलों पर अवैध शराब परोसे जाने की शिकायतें मिल रही थीं।

अब पुलिस ने साफ संकेत दिया है कि नशे में वाहन चलाने वालों और अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Next Story