दिनदहाड़े लूट-: कथा सुनकर घर लौट रही बुजुर्ग महिला गले से चेन तोड़ भागे बाइकर्स, दहशत

कथा सुनकर घर लौट रही बुजुर्ग महिला गले से चेन तोड़ भागे बाइकर्स, दहशत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में एक बार फिर चेनस्नेचर्स ने दस्तक देते हुये एक महिला के गले से चोने की चेन झपट ली और फरार हो गये। वारदात कोतवाली इलाके की नीलकंठ कॉलोनी की बताई गई है।

कोतवाली सूत्रों के अनुसार, न्यू हाउसिंग बोर्ड, नीलकंठ कॉलोनी निवासी चैना 60 पत्नी जितेंद्र चौधरी सौलंकी वाटिका में कथा सुनने के बाद बुधवार दोपहर पैदल ही घर लौट रही थी। कॉलोनी में ही पीछे से एक बाइक से आये तीन लुटेरों ने चैना के गले से सवा तोला सोने की चेन झपट ली और भोपालपुरा रोड की ओर भाग निकले। महिला ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग जुट गये। बाद में परिजनों व पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चैना से वारदात की जानकारी ली। चैना ने पुलिस को बताया कि बाइक पर पीछे बैठे लुटेरे ने हुडी पहन रखी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसी टीवी फुटेज खंगाले जा रहे है, ताकि लुटेरों का कोई सुराग हाथ लग सके।

Next Story