तीन सड़क हादसों में सात लोगों की मौत, सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल

तीन सड़क हादसों में सात लोगों की मौत, सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल
X

जोधपुर। शनिवार का दिन जोधपुर जिले के लिए दर्दनाक साबित हुआ। अलग-अलग क्षेत्रों में हुए तीन गंभीर सड़क हादसों में कुल सात लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग घायल हुए। बिलाड़ा, धवा और बोरानाडा में हुए इन हादसों ने ग्रामीणों में रोष पैदा कर दिया और सड़क सुरक्षा को लेकर नई बहस छेड़ दी।

डंपर की चपेट में आए दो युवक

शनिवार शाम करीब सात बजे भांडू–फींच रोड पर बजरी से भरे एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े दो युवकों को कुचल दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बोरानाडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गुस्साए ग्रामीणों ने इस मार्ग पर दौड़ रहे तेज रफ्तार डंपरों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।

पति-पत्नी की मौत

दोपहर में धवा गांव के पास सड़क क्रॉस कर रहे दंपती को जोधपुर से बाड़मेर जा रही एक रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में 58 वर्षीय सुखादेवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उनके पति गुमानाराम मेघवाल को गंभीर हालत में एमडीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों दूर जाकर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

कार पलटी, तीन युवकों की मौत

शनिवार सुबह बिलाड़ा के नजदीक खारिया मीठापुर बाइपास पर एक कार अचानक सड़क पर पशु आने से अनियंत्रित हो गई और कई बार पलटते हुए सड़क किनारे जा रुकी। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर घायल हुए। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

हादसों से उठे सवाल

दिनभर में हुए इन तीन दर्दनाक हादसों ने जिले में सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं। ग्रामीण लगातार भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने तीनों घटनाओं में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Next Story