रात में शहर की सड़कों पर हुड़दंग: इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो से खुली पोल, तीन युवक गिरफ्तार

रात में शहर की सड़कों पर हुड़दंग: इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो से खुली पोल, तीन युवक गिरफ्तार
X

हवाबाज़ी, बाइक टंट और घरों की घंटी बजाकर भागने वालों पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई

भीलवाड़ा। रात के समय शहर की सड़कों पर बाइक से हड़दंग मचाते, घरों की घंटी और गेट बजाकर भागते तथा आमजन को परेशान करते हुए युवाओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सोशल मीडिया सेल को तुरंत कार्रवाई करने और वीडियो में नजर आ रहे युवकों की पहचान कर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

वीडियो के आधार पर तीन युवकों की पहचान और गिरफ्तारी

सोशल मीडिया सेल ने वीडियो में शामिल युवकों की पहचान करते हुए बीमगंज थाना पुलिस के साथ मिलकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपित

कपिल कुमार 18 पुत्र ललित मेवाड़ा, निवासी नेहरू विहार, थाना भीमगंज

सक्षम जैन 18, पुत्र मुकेश कुमार जैन, —सोना रिसॉर्ट के पास, सांगानेर रोड

शौर्य प्रताप, 19 पुत्र भानु प्रताप सिंह, 1-B-11, आरसी व्यास कॉलोनी

फिल्म देखकर की थी हुड़दंग की शुरुआत

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने एक फिल्म देखकर हवाबाज़ी और स्टंट करने की इच्छा से रात में बाइक पर सड़कों पर तेज रफ्तार में घूमना, बोलबाला दिखाने के लिए लोगों को परेशान करना, अनजान घरों की घंटी और गेट बजाकर भाग जानाऔर इन घटनाओं के वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल करना शुरू किया था। इन पर BNSS की धारा 126 और 170 के तहत कार्रवाई की गई।

जिला पुलिस अधीक्षक का कड़ा संदेश

एसपी ने कहा—

“शहर में हड़दंग, वाहन पर टंटबाज़ी और आमजन को परेशान करने जैसी हरकत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे कृत्यों में शामिल व्यक्तियों पर सख्त और त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी। युवाओं से अपील है कि सोशल मीडिया पर हवाबाज़ी के लिए किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि से दूर रहें।”

Next Story