लूट का खुलासा -तीन चेन स्नेचर गिरफ्तार, बाइक बरामद

भीलवाड़ा BHN। शहरी क्षेत्र में सोने की चैन झपटने की वारदात को अंजाम देने वाले भीलवाड़ा, अजमेर और ब्यावर जिलों के तीनों आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही से वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है।
इस वारदात को दिया था अजाम
12 नवंबर 2025 की शाम को न्यू हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नगर निवासी 60 वर्षीया चैना चौधरी, सूर्यमहल होटल से कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रही थीं। नीलकंठ कॉलोनी के पास पीछे से एक मोटरसाइकिल पर आए तीन युवकों में से पीछे बैठे युवक ने उनके गले से लगभग 15 ग्राम की सोने की चैन झपट ली और मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
वारदात का खुलासा करने के लिए गठित टीम ने तकनीकी व पारंपरिक पुलिसिंग के आधार पर तीनों आरोपियों को चिन्हित कर धरदबोचा। पकड़े गए आरोपितों में अजमेर जिले के चापानेरी हाल संजय कॉलोनी निवासी शंभूलाल 18 पुत्र कालू माली, गली नंबर 3 सांगानेरी गेट गुल नगरी निवासी राहुल कोली 19 पुत्र डालचंद कोली और शर्मा कॉलोनी विजय नगर निवासी किशनलाल 27 पुत्र रामलाल माली शामिल है । आरोपितों की निशानदेही से पुलिस ने वारदात में काम ली गई एक बाइक भी बरामद की है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में कोतवाल सुनील चौधरी, सहायक उप निरीक्षक अशोक सोनी हेड कांस्टेबल जलील मोहम्मद और विजेंद्र सिंह आदि शामिल हैं।
आगे की कार्रवाई
पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनसे वारदात से जुड़े अन्य तथ्यों की गहन जांच की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद सोने की चैन बरामदगी के प्रयास पुलिस कर रही है।
