इन्द्रा मार्केट में महिला से मोबाइल छीनकर फरार हुए दो आरोपी गिरफ्तार

भीलवाड़ा।कोतवाली पुलिस ने मोबाइल झपटने की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह थी वारदात
15 नवम्बर की सुबह 10:15 बजे एक महिला इन्द्रा मार्केट बैंक के पास मोबाइल पर बात कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक अचानक आए और महिला का मोबाइल झपटकर तेज गति से भाग निकले। पीड़िता ने 17 नवम्बर को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की।
विशेष टीम ने की कार्रवाई
थानाधिकारी सुनील चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम में गोविन्द सिंह , मुकेश कुमार, प्रहलाद कुमार ( विशेष योगदान), समय सिंह तथा ओम सिंह शामिल थे।
टीम ने तकनीकी व मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा।
दोनों आरोपी ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि वारदात में शामिल दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके पर पहुंचे और सुनियोजित तरीके से मोबाइल झपट्टामार कर भागे थे।
गिरफ्तार आरोपी गायत्री नगर नाले के पास चपरासी कॉलोनी निवासी मोहम्मद सोहेल (28)पुत्र मोहम्मद ईशाक, मिरासी मुसलमान तथा दूसरा आरोपी मोहम्मद सोहिल (33)पुत्र जाकिर मंसूरी है।
दोनों आरोपी वारदात के बाद क्षेत्र में छिपते–फिरते रहे, लेकिन पुलिस की सक्रियता और विशेष टीम की चौकस निगरानी के चलते उन्हें अल्प समय में ही गिरफ्तार कर लिया गया।
