महिला की मौत के बाद निजी अस्पताल में हंगामा,: डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया, मुआवजे की मांग; पुलिस तैनात

भीलवाड़ा BHN शहर के एक निजी अस्पताल में 42 वर्षीय महिला की ऑपरेशन के बाद मौत हो जाने से बुधवार को माहौल तनावपूर्ण हो गया। परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा कर दिया। स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी है।
भीमगंज थाना पुलिस के अनुसार, प्रतापनगर क्षेत्र की रहने वाली समता शर्मा को पैर में दिक्कत के कारण दो दिन पहले निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बुधवार को उनका ऑपरेशन किया गया और इसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।समता शर्मा की मौत की सूचना मिलते ही परिजन और परिचित बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनकी मौत हुई है और अस्पताल प्रशासन से मुआवजे की मांग की।सूचना पर एएसआई कैलाश चंद्र पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत करने की कोशिश की।उधर, अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि समता शर्मा की मौत साइलेंट अटैक के कारण हुई है।फिलहाल वार्ता जारी है और पुलिस स्थिति पर कड़ी निगरानी रखे हुए है।
