बजरी माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई-: दस ट्रैक्टर- ट्रॉली, दो डंपर और एस्कॉर्ट करती कार जब्त, चार चालक गिरफ्तार

दस ट्रैक्टर- ट्रॉली, दो डंपर और एस्कॉर्ट करती कार जब्त, चार चालक गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिला पुलिस ने बुधवार को बजरी माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोलते हुये बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दस ट्रैक्टर-ट्रॉली व दो डंपर के साथ ही एस्कॉर्ट करती है कार को जब्त कर चार चालकों को गिरफ्तार किया है।

बिजौलियां थाने के दीवान दल्लाराम ने बताया कि पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना पर आरोली क्षेत्र में कार्रवाई करते हुये मांडलगढ़ की ओर से आई तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा, जिनमें बजरी भरी थी। इनमें से एक चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को साइड पर लेकर बजरी खाली कर दी। पुलिस ने तीनों चालकों गोरू माली, प्रकाश कीर व धर्मराज माली को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। दूसरी कार्रवाई बड़लियास पुलिस और डीएसटी टीम ने की। पुलिस ने गेगा का खेड़ा बनास नदी क्षेत्र से चार, आकोला बनास नदी क्षेत्र से दो और बनास नदी रेण क्षेत्र से बजरी परिवहन करती एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की। उधर, एक अन्य कार्रवाई शक्करगढ़ थाना पुलिस ने की। थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि पुलिस ने बजरी परिवहन करते दो डंपर जब्त किये हैं। इसके अलावा इन डंपर की एस्कॉर्ट करती कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। साथी एक डंपर चालक सोनू कुमारको भी गिरफ्तार किया है।इन कार्रवाइयों के बाद बजरी माफियाओं में खलबली मच गई।

Next Story