पेट्रोल पंप व्यवसायी को धमकी देने वाला युवक लोकेश टोंक जिले से पकड़ा गया

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में पेट्रोल पंप व्यवसायी को फोन पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में सुभाषनगर थाना पुलिस ने टोंक जिले के एक युवक को गिरफ्तार किया है।
घटना ऐसे हुई
आरके कॉलोनी निवासी पेट्रोल पंप व्यवसायी अशोक कुमार मूंदड़ा को गुरुवार शाम बार-बार एक अज्ञात युवक फोन कर धमकी दे रहा था। बार-बार कॉल और धमकी से परेशान होकर मूंदड़ा रात करीब साढ़े नौ बजे सुभाषनगर थाने पहुंचे और मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
थाने में फिर आया धमकी भरा फोन
शिकायत दर्ज हो ही रही थी कि उसी नंबर से दोबारा कॉल आया। ड्यूटी अधिकारी ने कॉल रिसीव किया तो सामने वाला व्यक्ति नशे में लग रहा था और लगातार धमकी भरे लहजे में बात कर रहा था।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस ने तुरंत कॉल डिटेल्स की जांच शुरू की और लोकेशन के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली। इसके बाद टोंक जिले के दूनी निवासी लोकेश पुत्र रामलक्षणम शर्मा को हिरासत में ले लिया गया।
शांतिभंग में किया गिरफ्तार
पुलिस ने युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर पाबंद करवाया है। पुलिस के अनुसार आगे भी आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
