शम्भूगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई-: गश्त के दौरान ईको कार से अंग्रेजी शराब का बड़ा स्टॉक पकड़ा, तस्कर गिरफ्तार

गश्त के दौरान ईको कार से अंग्रेजी शराब का बड़ा स्टॉक पकड़ा, तस्कर गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा BHN.जिले की शम्भूगढ़ थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गश्त के दौरान एक ईको कार से 19 कर्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से ही एक युवक को गिरफ्तार कर वाहन व शराब को जब्त कर लिया है।

घटना 18 नवंबर 2025 की है जब शंभूगढ़ थाना पुलिस की टीम नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान बंक्याराणी माताजी मंदिर चौराहे के पास एक ईको कार संदिग्ध अवस्था में दिखाई दी। वाहन की डिग्गी में शराब के कार्टून नजर आने पर पुलिस ने उसे रुकवाकर तलाशी ली।

तलाशी में कार की डिग्गी से विभिन्न ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब के कार्टून भरे मिले। चालक से पूछताछ में उसने अपना नाम महेन्द्र पुत्र महादेव मेवाड़ा निवासी बरसनी बताया। पुलिस द्वारा शराब परिवहन से संबंधित परमिट या लाइसेंस मांगे जाने पर वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया।

बरामद अंग्रेजी शराब

• रम के पव्वों के 12 कार्टून

• व्हिस्की 180 एमएल के 5 कार्टून

• मैजिक मोमेंट पव्वों का 1 कार्टून

• रॉयल स्टैग का 1 कार्टून

मौके पर ही पूरी शराब व वाहन जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।

Next Story