रायला थाने के सामने लूट-फायरिंग-: इंदौर का युवक बना शिकार, घायल उदयपुर रैफर, पुलिस की ढिलाई पर उठे सवाल

इंदौर का युवक बना शिकार, घायल उदयपुर रैफर, पुलिस की ढिलाई पर उठे सवाल
X

भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। नेशनल हाईवे 48 पर रायला पुलिस थाने के नजदीक बीती देर रात बाइक सवार पर दो बदमाशों ने इंदौर के एक युवक को लूटपाट के बाद गोली मार दी। गोली युवक का पेट चीरती हुई आर-पार निकल गई। वारदात के बाद लुटेरे फरार हो गये। घायल को जिला अस्पताल से उदयपुर रैफर कर दिया गया। रायला पुलिस की गश्त व सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

लघुशंका के लिए रुका युवक, दो बदमाशों ने की लूट

बीती देर रात करीब 12.07 बजे रायला थाने को सूचना मिली कि रायला थाने के नजदीक एनएच-48 पर एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो सडक़ किनारे स्प्लेंडर प्लस बाइक खड़ी थी और पास ही खून से लथपथ युवक बैठा मिला।

इंदौर का मानसिंह बना शिकार

पुलिस को घायल ने खुद को मध्यप्रदेश के इंदौर के पंचोला, सांवेर निवासी मानसिंह पुत्र उमराव बताया। मानसिंह ने बताया कि वह विजयनगर में एनजीओ चलाता है। वहां से भीलवाड़ा की तरफ जा रहा था। रास्ते में लघुशंका के लिए रायला थाने के पास रुका तो बिजयनगर की ओर से दो बदमाश बाइक से आए।

बदमाश बोले, जो भी पैसे हैं, दे दो, मार दी गोली

बदमाशों ने मानसिंह का बैग व मोबाइल छीन लिया, लेकिन बैग में पैसे न मिलने पर बैग वहीं फेंक दिया। जब बदमाशों ने उसकी बाइक व मोबाइल छीनने की कोशिश की और उसने विरोध किया, तो एक बदमाश ने उस पर हथियार से गोली चला दी, जो उसके पेट में लगी। गोली, पेट चीरती हुई पीछे से निकल गई। गोली लगते ही वह गिर पड़ा और बदमाश भीलवाड़ा की ओर फरार हो गए।

घायल युवक उदयपुर रैफर

घायल मानसिंह को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी रायला ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे महात्मा गांधी अस्पताल, भीलवाड़ा भेजा गया। वहाँ से डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देखते हुए उसे तुरंत उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल रेफर कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार घायल की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस की ढिलाई पर सवाल: इलाके में बदमाशों का आतंक

यह वारदात हाईवे पर गश्त का दावा करने वाली पुलिस के लिए बड़ा सवाल खड़ा करती है। देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदमाशों का इस तरह बेखौफ घूमना और रायला पुलिस थाने के पास फायरिंग कर भाग जाना सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है।

स्थानीय लोगों का कहना है:

हाईवे पर गश्त वाहन अक्सर देर रात कई-कई किलोमीटर तक दिखाई नहीं देते, लगातार बढ़ रहे हाईवे क्राइम पर पुलिस प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही, कई शिकायतों के बावजूद संवेदनशील क्षेत्रों पर निगरानी कम है। इन आरोपों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि एक दिन पहले ही बेरां की एक महिला पर सरेआम बदमाशों ने हमला कर उसके गहने लूट लिये थे। आये दिन चोरी सहित अन्य अपराध हो रहे हैं, लेकिन पुलिस अपराधों की रोकथाम के लिए गंभीर नहीं है। लोगों ने यहां तक कहा कि पुलिस यदि समय रहते हाईवे पर गश्त और निगरानी बढ़ाती, तो शायद इस तरह की घटना को रोका जा सकता था।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

रायला पुलिस ने इस घटना को लेकर कांस्टेबल विक्रम की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। इसकी जांच रायला थाना प्रभारी कर रहे हैं। फिल्हाल हमलावरों तक पहुंचने के लिए पुलिस की टीमें बदमाशों के आने-जाने वाले मार्ग पर लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

ये पहुंचे मौके पर, नाकाबंदी लगाई

फायरिंग की जानकारी के बाद शाहपुरा एएसपी राजेश आर्य, गुलाबपुरा डीएसपी जितेन्द्र सिंह व रायला थानाप्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे। जिले भर में हाइवे पर नाकाबंदी की गई। फिल्हाल हमलावरों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है।

Next Story