ट्रेलर-बाइक में टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा घायल

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। नेशनल हाईवे 158 आसींद भीलवाड़ा मार्ग पर स्थित मोड का निंबाहेड़ा गांव में गुरुवार रात ट्रेलर-बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई । जबकि एक अन्य घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
आसींद थाने के सहायक उप निरीक्षक मुरलीधरने बताया कि मोड का निंबाहेड़ा में आरती ईंट भट्ठे के पास गुरुवार की रात आसींद से भीलवाड़ा की ओर जा रहे ट्रेलर ने एक बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गईजबकिएक अन्य घायल हो गयाघायल को आसींद में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जबकि शव को आसींद अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है,जिसका पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह होगा । सहायक उप निरीक्षक का कहना है कि मृतक देवीलाल गुर्जर 25 पुत्र जसराज गुर्जर निवासी मोती बोर का खेड़ा, जबकि घायल युवक शाहपुरा थाना क्षेत्र के तहनाल का निवासी तेजू 24 पुत्र कान्हा नायक बताया जा रहा है। परिजनों के आने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी। फिलहाल हादसे को लेकर पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।
