सगाई से पहले हादसा,: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग में दंपती और दो बेटों की मौत

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग में दंपती और दो बेटों की मौत
X

गोधरा। गुजरात के गोधरा में एक ही रात में पूरा परिवार मौत के मुंह में समा गया। शुक्रवार सुबह परिवार के बेटे देव की सगाई होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही घर में आग लगने से 50 वर्षीय कमलभाई दोशी, उनकी पत्नी 45 वर्षीय देवलबेन, 24 वर्षीय बेटा देव और 22 वर्षीय बेटा राज की मौत हो गई।

धुंए से घर में घुटी सांसें

प्रारंभिक जांच के अनुसार, रात में ग्राउंड फ्लोर पर रखे सोफे में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। घर के चारों ओर बंद होने के कारण धुंआ बाहर नहीं जा सका और पूरे घर में फैल गया। परिवार के सदस्य नींद में होने के कारण संभल नहीं पाए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई।

पड़ोसियों की सूचना पर दमकल टीम पहुंची

सुबह पड़ोसियों ने धुंआ देखकर दमकल को सूचना दी। दमकल की टीम तुरंत पहुंची, लेकिन तब तक चारों सदस्य काल-कवलित हो चुके थे। दमकलकर्मियों ने शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। यह हादसा पूरे इलाके में शोक और सनसनी फैलाने वाला घटना साबित हुआ। जिस घर में देव की सगाई होनी थी, वहां परिवार की अर्थी उठते ही सभी लोग सदमे में हैं। यह हादसा बिजली की लापरवाही और सुरक्षा इंतजामों की अनदेखी का गंभीर उदाहरण पेश करता है।

Next Story