भदाली खेड़ा और ब्रिज पर हादसा, दो ट्रैकों की भिड़ंत के बाद दो किलोमीटर लंबा जाम लगा

भीलवाड़ा BHN.जयपुर–उदयपुर नेशनल हाईवे 48 पर स्थित भदाली खेड़ा ओवरब्रिज पर शुक्रवार को भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में पीछे वाले ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हादसे के बाद हाईवे पर 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसके चलते वाहन चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तथा 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। 108 एंबुलेंस के पायलट प्रभु प्रजापत और मेल नर्स गणपत नाथ ने घायल चालक नसीराबाद निवासी लाल सिंह रावत 50 पुत्र गोपी सिंह रावत) को प्राथमिक उपचार देते हुए जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।
दुर्घटना के बाद हाईवे पर लगभग 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने अथक प्रयासों से सुचारू करवा दिया।
