भीलवाड़ा -दो मंजिला टेंट गोदाम में भीषण आग, सामान जला, बिल्डिंग क्षतिग्रस्त, 35 लाख का नुकसान

भीलवाड़ा विजय गढ़वाल।
जिले के ब्राह्मणों की सरेरी ग्राम में केरिया रोड पर स्थित एक दो मंजिला टेंट हाउस गोदाम में शनिवार दोपहर अचानक लगी भीषण आग के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के लोगों को आग का पता चलने पर पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दो दमकलों व टैंकरों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। इससे पहले गोदाम में रखा टेंट हाउस का सारा सामान जल गया। वहीं बिल्डिंग भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गोदाम संचालक ने आग का कारण शॉर्ट सर्किट और नुकसान 35 लाख रुपये का होने की बात कही है।
मुख्य और पहुंची दमकल फोटो क्रेडिट धर्मी चद
तुलसीराम शर्मा ने बताया कि ब्राह्मणों की सरेड़ी में केरिया रोड पर एक दो मंजिला मकान में टेंट हाउस गोदाम बना है। शर्मा ने बताया कि चारभुजा टेंट के नाम से संचालित इस टेंट हाउस में उनके साथ ही तीन पार्टनर है। गोदाम अक्सर बंद रहता है। गोदाम में अलग-अलग कमरों में करीब 400 बिस्तर, रजाईयां, 5 कूलर, मेटिंग, टेंट के पर्दे, 150 सहित अन्य सामान रखा था। शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे इस गोदाम में अचानक आग लग गई।
निर्माण कार्य पर लगे लोगों ने धुंआ देख, दी सूचना
आसींद थाने के दीवान राजेंद्र सिंह ने बताया कि गोदाम के पास ही एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। गोदाम में लगी आग का पता सबसे पहले निर्माण कार्य पर लगे लोगों को चला। उन्होंने धुआं निकलता देखकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम व नगर पालिका आसींद व नगर निगम भीलवाड़ा से दो दमकलें मौके पर पहुंची। आस-पास के टैंकरों को भी मौके पर बुलवा लिया गया।
ढाई घंटे में पाया आग पर काबू
टैंट हाउस गोदाम में लगी आग पर ढाई घंटे बाद करीब चार बजे काबू पाया जा सका। इसके बाद ही पुलिस व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इससे पहले गोदाम के आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मची थी। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गये थे।
35 लाख का नुकसान
टेंटा हाउस संचालक नतुलसीराम शर्मा ने बताया कि उन्होंने गोदाम के लिए अपने जीजा का मकान किराये ले रखा था। आग से गोदाम में रखा टैंट हाउस का सारा सामान जल गया। भवन में स्थित कमरों की पट्टियां टूट गई। दीवारें काली पडक़र उनमें दरारें आ गई। उन्होंने बताया आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। आग से करीब 30 से 35 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।
