राम लाल जाट ग्रामीण और खटीक शहर कांग्रेस अध्यक्ष बने.आतिशबाजी की

राम लाल जाट ग्रामीण और खटीक शहर कांग्रेस अध्यक्ष बने.आतिशबाजी की
X


भीलवाड़ा हलचल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने आज राजस्थान के 45 कांग्रेस अध्यक्षों की घोषणा कर दी उम्मीद के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र से पूर्व मंत्री रामलाल जाट को देहात अध्यक्ष बनाया गया है जबकि शहर अध्यक्ष पद पर शिवराम खटीक को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।

भीलवाड़ा शहर अध्यक्ष पद के लिए कई नाम की चर्चा थी इनमें ओमप्रकाश नारायणीवाल हेमेंद्र शर्मा के साथ ही अन्य दावेदारों को दरकिनार कर कांग्रेस ने शिवराम खटीक पर शारीरिक क्षेत्र में भरोसा किया है जबकि ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस से पूर्व मंत्री रहे रामलाल जाट को कमान सौंप गई है भीलवाड़ा हलचल में काफी समय पहले ही है बता दिया था कि जाट को का कमान सौंपी जा सकती है। देहात से बंगाली लाल मेवाड़ा रामेश्वर जाट सहित अन्य दावेदार भी थे ।

कांग्रेस द्वारा शहर और ग्रामीण अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद कई तरह की चर्चाएं भी चल पड़ी है और आने वाले समय में कांग्रेस में बदलाव देखने को मिल सकता है इससे इनकार नहीं किया जा सकता।

दो बार मंत्री रहे रामलाल

पूर्व मंत्री रामलाल जाट गहलोत सरकार में दो बार मंत्री रहे हैं। जाट ने 2008 में मांडल सीट से विधानसभा चुनाव जीता और राज्य मंत्री बने।2013 में वो आसींद से चुनाव हार गए। 2018 में मांडल से चुनाव जीते ओर राजस्व मंत्री बने। 2023 में भाजपा के उदयलाल भडाना से हारे।

धीरज गुट से माने जाते हैं शिवराम

शिवराम खटीक (जीपी) की पत्नी वर्तमान में पार्षद है और जीपी खटीक उप नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं। पिछले तीन कार्यकाल से उनकी पत्नी पार्षद है। जीपी खटीक धीरज गुर्जर गुट से माने जाते हैं गुर्जर की रैली और सभा में जीपी खटीक कोऑर्डिनेट करते नजर आते हैं।

जीपी शहर की राजनीति में पिछले 30 सालों से एक्टिव है। इनके साथ ही उनके भाई ज्ञानचंद खटीक और शिवराम खटीक कांग्रेस के कार्यकर्ता है। जीपी खटीक के शहर जिला अध्यक्ष बनने के बाद से खटीक समाज के साथ ही धीरज गुर्जर समर्थकों में उत्साह का माहौल है।

इन पदों पर रह चुके हैं शिवराम

कांग्रेस जिला सचिव 1992 - 2000

ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री 2000- 2005

ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष 2005- 2009

जिला कांग्रेस महामंत्री 2010- 2025

उप नेता प्रतिपक्ष 2010-2015

आतिशबाजी की

पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट को कांग्रेस पार्टी द्वारा भीलवाड़ा ग्रामीण जिला अध्यक्ष बनाए जाने की खबर सामने आते ही रायला क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस निर्णय का बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया।




रायला में कांग्रेस सदस्यों ने फटाके फोड़कर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि यह फैसला संगठन को मजबूत करेगा और ग्रामीण क्षेत्र में पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी।

जश्न के दौरान डॉ आर. सी. समरिया, सुरेश गुर्जर, नितेश जाट, तरुण टाक, रामजस जाट, राकेश कोगटा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने रामलाल जाट को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में संगठन नई ऊंचाइयों को छुएगा।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 45 जिला अध्यक्षों की जारी की गई सूची यहां देखें








Next Story