दो बाइक भिड़ी, दोनों चालकों की मौत, महिला सहित दो घायल

दो बाइक भिड़ी, दोनों चालकों की मौत, महिला सहित दो घायल
X

भीलवाड़ा पुनीत। जिले के बांसा का खेड़ा चौराहे पर मंगलवार शाम दो बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों चालकों की मौत हो गई, जबकि एक महिला व युवक घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

खेड़लिया निवासी घायल कालू पुत्र रामलाल प्रजापत ने मीडिया को बताया कि वह अपने साथी मुकेश पुत्र सत्यनारायण माली के साथ पुलिस लाइन क्षेत्र में आयोजित समारोह में डीजे संचालन के लिए गांव से बाइक पर भीलवाड़ा के लिए रवाना हुये।

बांसा का खेड़ा चौराहे पर इनकी बाइक को एक अन्य बाइक ने टक्कर मार दी। उस बाइक पर चालक के साथ महिला सवार थी। हादसे कीसूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां मुकेश माली व दूसरी बाइक के चालक को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। कालू व महिला को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। घायल महिला व मृतक चालक की पहचान अभी नहीं हो पाई।

Next Story