भीलवाड़ा में एक ही नंबर प्लेट लगाकर चल रही दो निजी बसें जब्त

भीलवाड़ा BHN पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट के उपयोग पर सख्ती दिखाते हुए एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि निजी बस चालक एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर को दो अलग अलग बसों पर लगाकर वाहन चला रहे हैं। इस दौरान नंबर प्लेट खोलकर दूसरी बस पर लगाने का एक वीडियो भी वायरल हुआ।
मामले को गंभीर मानते हुए ट्रैफिक पुलिस ने थाने के बाहर नाकाबंदी करवाई। कार्रवाई के दौरान आर जे शून्य छह पी ए चार हजार सात और आर जे शून्य छह पी ए चार हजार एक नंबर दर्ज दो बसों को रोका गया। दस्तावेज मांगे जाने पर दोनों चालकों ने मौके पर कागजात नहीं होने की बात कही।
नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने पर दोनों बसों को मोटर वाहन अधिनियम की धारा दो सौ सात के तहत जब्त किया गया। ट्रैफिक पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। जांच में यदि किसी व्यक्ति की भूमिका सामने आती है तो उसके खिलाफ नियमों के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
