नील गाय ने महिला और करंट ने ली बुजुर्ग किसान की जान

भीलवाड़ा बीएचएन।बुधवार को एक महिला की नील गाय ने, जबकि बुजुर्ग की करंट ने जान ले ली। हादसे जिले के लाखोला और गाडरमाला गांवों में हुये। दोनों शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिये गये।
गंगापुर थाने के सहायक उप निरीक्षक कैलाश चंद्र ने बताया कि लाखोला निवासी मानी देवी 60 पत्नी गिरधारीलाल भील घर से खेत पर जा रही थी । सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे रास्ते में अचानक नीलगाय ने उसे चपेट में ले लिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को गंगापुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। डॉक्टर्स ने मानी को मृत घोषित कर दिया।घटना की रिपोर्ट मृतक के बेटे भगवानलाल भील ने पुलिस को दी।
इसी तरह कारोई थाने के गाडरमाला गांव में एक अन्य घटना घटी। दीवान तेज सिंह ने बीएचएन को बताया कि गाडरमाला निवासी नारायण 72 पुत्र बालूलाल प्रजापत बुधवार को खेत पर गये। मोटर चालू करते समय उन्हें स्टार्टर से करंट लगा, जिससे वे अचेत हो गये। नारायण को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव परिजनों को सौंपते हुये हादसों के कारणों की जांच शुरु कर दी।
