दो बाइक टकराई, एक किशोर की मौत, जुड़वां भाई घायल, उदयपुर रैफर

X
By - bhilwara halchal |27 Nov 2025 6:37 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। करेड़ा थाना इलाके में दो बाइक टकरा गई। हादसे में एक बाइक पर सवार दो जुड़वां भाइयों में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उदयपुर रैफर किया गया है।
करेड़ा थाने के दीवान उमराव ने बताया कि गराडिय़ा निवासी जुड़वां भाई सुनील व अनिल 16 पुत्र नंदलाल सुथार बुधवार देर शाम अपने गांव से बाइक पर करेड़ा जाने के लिए निकले। लापलिया चौराहे पर इनकी बाइक को एक अन्य बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में अनिल व सुनील गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को उपचार के लिए पहले करेड़ा व बाद में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां सुनील की मौत हो गई। घायल अनिल को उदयपुर रैफर किया गया है। पुलिस ने सुनील का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।
Next Story
