ट्रेक क्रॉस करते ट्रेन की चपेट में आये प्रौढ़ व सडक़ हादसे में युवक की मौत

भीलवाड़ा पुनीत। शहरी इलाके में ट्रेन की चपेट में आये प्रौढ़ और शाहपुरा इलाके में सडक़ हादसे में युवक की मौत हो गई। दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिये।
प्रतापनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, संतोष कॉलोनी निवासी कन्हैयालाल 47 पुत्र सोहनलाल मेवाड़ा गुरुवार रात संतोषी माता मंदिर के नजदीक ट्रैक क्रॉस करते समय भीलवाड़ा से अजमेर की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में कन्हैया लाल की मौत हो गई।
इसी तरह एक अन्य घटना शाहपुरा बाइपास पर हुई। बताया गया है कि गोपालपुरा, शाहपुरा निवासी देवराज 19 पुत्र रामकिशन मीणा 26 नवंबर को शाहपुरा से बाइक पर अपने गांव जा रहा था। उसे शाहपुरा बायपास पर ईको कार ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। देवराज को पहले शाहपुरा व बाद में जिला मुख्यालय स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बीती देर रात देवराज ने दम तोड़ दिया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
