चित्तौडग़ढ़ और अजमेर के दो युवकों की भीलवाड़ा में मौत, रात में सोये, सुबह नहीं उठे

चित्तौडग़ढ़ और अजमेर के दो युवकों की भीलवाड़ा में मौत, रात में सोये, सुबह नहीं उठे
X

भीलवाड़ा बीएचएन। चित्तौडग़ढ़ और अजमेर जिलों के दो युवकों की भीलवाड़ा में मौत हो गई। दोनों रात में सोये, जो सुबह नहीं उठे। इनमें से एक दोस्त के कमरे पर तो दूसरा फैक्ट्री में था।

प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि गट्यावली, शंभुपुरा निवासी उदयराम 29 पुत्र नानूराम रैगर परीक्षा तैयारी के लिए पांच-सात दिन से भीलवाड़ा में जवाहर नगर निवासी अपने दोस्त प्रकाश के यहां आया हुआ था। उदयराम रात में सो गया, जो सुबह नहीं उठा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। दूसरी घटना रीको एरिया स्थित सोलर फैक्ट्री में हुई। जहां अजमेर जिले के सूपां निवासी रामसिंह 40 पुत्र बालू दरोगा काम करता था। रात को रामसिंह सोया जो सुबह नहीं उठा। उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।

Next Story