चोरी की सत्रह वारदातों का खुलासा,: चार गिरफ्तार, चोरी की मोटरें, केबल व तांबा बरामद

भीलवाड़ा बीएचएन। किसानों के ट्यूबवेल और कुओं पर हो रही लगातार चोरी की वारदातों का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने 17 चोरियों को अंजाम दे चुके चार आरोपितों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो इलेक्ट्रिक मोटर, लगभग 250 फीट केबल, 33 किलो जला हुआ तांबा और चोरी में इस्तेमाल बाइक जब्त की है।
आसींद पुलिस ने बताया कि मारवों का खेड़ा निवासी विक्रम 30 पुत्र भैरू भील को डिटेन कर पूछताछ की। उसने अपने साथियों के नामों का खुलासा किया। इसके चलते विक्रम के साथ ही उसके बाकी तीन साथियों शबरात मोहम्मद 30 पुत्र चांद मोहम्मद लाछुडा, छोट 19 पुत्र काना भील मारवों का खेडा, सुनिल 24 पुत्र रमेशचन्द्र कालियास को भी गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि मारवों का खेड़ा निवासी नारायण गुर्जर ने अपने खेत की मोटर, केबल और अन्य सामान चोरी होने की रिपोर्ट दी। इसके बाद आसपास के खेतों में भी कई रातों में चोरी की वारदातें सामने आईं। पुलिस ने छानबीन की तो आरोपी विक्रम के घर के पीछे जली हुई केबल मिली। पूछताछ में आरोपियों ने कुल 17 चोरी की वारदातें कबूल कीं। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी का माल बरामद किया गया है । शेष सामानों की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।
