देवेंद्र से करवाया मौका तस्कदीक, संडासी व गाउन बरामद

X
By - bhilwara halchal |1 Dec 2025 8:09 PM IST
भीलवाड़ा । पुराना बापूनगर की रेखा नामक महिला पर हमले के आरोपित से प्रताप नगर पुलिस ने बरामदगी की है। साथ ही वारदातस्थल की मौका तस्दीक भी पुलिस ने करवाई।
जांच अधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि पुराना बापूनगर निवासी रेखा सिंधी पर पिछले दिनों रात के समये गाउन पहन कर घर में घुसे न्यू बापूनगर निवासी देवेंद्र (35) पुत्र सुरेश कुमार सिंधी ने संडासी से हमला कर उसका गला दबा दिया और लॉकर भी तोडऩे की कोशिश की थी। पुलिस ने आरोपित को शनिवार को गिरफ्तार किया, जिसे तीन दिसंबर तक रिमांड पर लिया गया।
जांच अधिकारी एएसआई मीणा ने बताया कि सोमवार को आरोपित देवेंद्र से वारदातस्थल का मौका तस्दीक करवाया गया। इसके अलावा रेखा पर हमले में काम ली गई संडासी, वारदात के समय पहनी गाउन व स्कूटी बरामद कर ली गई।
Next Story
